में वचन देती हूँ की अगले २१ दिनों तक मैं रोज १ फल खाऊँगी
२१ दिन फल खाने का लक्ष्य
आपके ब्रेकफास्ट/नाश्ते में अंजीर शामिल करें। उसमे कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है जो आपकी ताकद बढ़ाने और बच्चे की हड्डियों के लिए जरुरी है।
एक स्वादिष्ट फल खाने का समय हो गया है।
आज आप कौनसे रंग का फल खाओगे?
